चार बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे कैश वैन लूटने
बिहारशरीफ : बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक्सिस बैंक के कैश वैन में रखे 26 लाख रुपये लुटने की कोशिश की. लूटपाट में विफल होने पर अपराधियों ने कैश वैन के गनमैन उमेश कुमार को दो गोली मार दी. गन मैन को काफी नजदीक से पेट व हाथ में गोली मारी गयी.
मौके पर जवाबी कार्रवाई में दूसरे गन मैन विजय कृष्ण शर्मा व भारतीय जीवन बीमा निगम के गार्ड ने फायरिंग कर एक अपराधी को घायल कर दिया. घटना बुधवार को करीब बारह बजे शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के समीप घटी. घटना को अंजाम दे रहे सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पूरब दिशा में पैदल ही फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की दो अपाचे बाइक बरामद किया है.
बताया जाता है कि कैश वैन के दो गन मैन विजय कृष्ण प्रसाद व उमेश प्रसाद वैन के चालक हरी इंद्र कुमार शहर के एलआइसी की शाखा से एक्सिस बैंक के लिए नकद 26 लाख रुपये कैश वैन में रख कर बैंक जाने के तैयारी में थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने गन मैन उमेश कुमार को कवर करते हुए उनके पेट व हाथ में गोली मार दी.
मगर अपराधियों के कैश वैन के चेस्ट बॉक्स की ओर पहुंचने से पहले दूसरे गन मैन विजय कृष्ण प्रसाद ने गोलियां दागनी शुरू कर दी. भारतीय जीवन बीमा के एक गार्ड ने भी अपराधियों पर गोलियां दागी. कैश वैन के गन मैन श्री प्रसाद ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है, जिसे उसके साथी वहां से भगा ले जाने में कामयाब रहे.
कैश वैन के चालक चंदन ने बताया कि घटना के तत्काल बाद राशि को सुरक्षित लेकर राशि को एक्सिस बैंक में जमा करा दिया गया है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, बिहारशरीफ के एसडीपीओ शम्स अफरोज, नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति, लहेरी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह ने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. घायल गन मैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी गन मैन से घटना की विस्तृत जानकारी लेने में जुटे हैं.
‘‘घटना के बाद शहर की नाकेबंदी कर दी गयी है. सभी मुख्य चौराहों पर वाहन चेकिंग करायी जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों दो बाइक को जब्त किया गया है. बाइक के असल मालिकों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है’’
डीएसपी (विधि-व्यवस्था), संजय कुमार