20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 किसान नालंदा पहुंचे

बिहारशरीफ (नालंदा) . कृषि का गुर सीखने झारखंड के 15 किसानों का दल सोमवार को नालंदा पहुंचा. झारखंड के किसानों का दल जैविक ग्राम सोहडीह पहुंचा. सोहडीह के प्रगतिशील किसान राकेश कुमार से झारखंड के किसानों ने जैविक तरीके से की जा रही जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट, आलू उत्पादन आदि की जानकारी प्राप्त की. रांची […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . कृषि का गुर सीखने झारखंड के 15 किसानों का दल सोमवार को नालंदा पहुंचा. झारखंड के किसानों का दल जैविक ग्राम सोहडीह पहुंचा. सोहडीह के प्रगतिशील किसान राकेश कुमार से झारखंड के किसानों ने जैविक तरीके से की जा रही जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट, आलू उत्पादन आदि की जानकारी प्राप्त की. रांची के नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दल ने फूलगोभी, भिंडी सहित अन्य सब्जियों की खेती का अवलोकन किया. नीरज कुमार ने बताया कि झारखंड में आलू की खेती की जाती है, लेकिन उत्पादन नालंदा की तरह नहीं होता है. यहां के किसान आलू सहित कई अन्य फसलों के उत्पादन में राष्ट्रीय व विश्व रिकार्ड बनाया है. इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए झारखंड के किसान यहां आये हैं. झारखंड में आलू के बीज की भारी कमी है. वहां किसान सब्जी के रूप में इस्तेमाल होनेवाले आलू को ही बीज के रूप में इस्तेमाल करते हैं. आलू बीज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 600 किसानों का एक समूह बनाया गया है. समूह में शामिल किसान बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोड़े गये हैं. भविष्य में किसानों के इस समूह को 1500 तक करने की योजना है. झारखंड में अच्छी क्वालिटी के आलू के बीज की कमी है. इसके कारण किसान स्थानीय आलू को ही बीज के रूप में इस्तेमाल कर लेते हैं. इससे उत्पादन पर असर पड़ रहा है. किसानों की इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से विकास बाजार डॉट नेट अपनी चार अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर प्रयास कर रहा है. झारखंड से आये किसानों ने नालंदा की खेती की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के किसान कृषि के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुके हैं. किसानों के लिए यहां सीखने के लिए बहुत कुछ है. जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट, मिश्रित खेती देख झारखंड से आये किसान काफी खुश हुए. झारखंड से आये किसानों के इस दल में रांची के नीरज कुमार सिंह, गुमला के राजन कुमार, रामगढ़ के बिलाल अंसारी, लोहरदगा के सुरेश, रांची के बापी गराई, गोला के मनीष कुमार, लोहरदगा के जितेंद्र उरांव, खूंटी के मधुसूदन सिंह, गोला के विश्वनाथ सिंह आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें