19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर तैयारी पूरी जिलाधिकारी ने समाहरणालय कक्ष में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिया त्न अर्हता तिथि को 18 वर्ष पूरी करनेवाले सभी मतदाताओं को सूची से जोड़ने का आदेश बिहारशरीफ (नालंदा) . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर […]

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर तैयारी पूरी

जिलाधिकारी ने समाहरणालय कक्ष में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिया

त्न अर्हता तिथि को 18 वर्ष पूरी करनेवाले सभी मतदाताओं को सूची से जोड़ने का आदेश

बिहारशरीफ (नालंदा) . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रारंभ पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 जनवरी 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विधानसभावार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतने के साथ ही अर्हता तिथि को 18 वर्ष पूरी करनेवाले सभी मतदाताओं को सूची से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी पलका साहनी ने समाहरणालय कक्ष में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में युक्तिकरण के बाद 1959 मतदान केंद्रों की जगह 1991 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वर्तमान में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 30 हजार 818 है. इनमें 987077 पुरुष एवं 842741 महिला मतदाता शामिल हैं.

इसी के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. आयोग द्वारा निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दो सितंबर से एक अक्तूबर 2013 तक मतदाता सूची के विरुद्ध दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी. 06 से 10 सितंबर के बीच ग्राम सभा, स्थानीय निकाय व आवासीय कल्याण संघ की बैठक आयोजित कर फोटोयुग्त निर्वाचक सूची में शामिल नामों का सत्यापन किया जायेगा. 8 से 16 सितंबर के बीच राजनैतिक दलों के मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों के साथ दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. 11 नवंबर तक दावा एवं आपत्तियों का निष्पादन एवं 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच डाटाबेस का अद्यतीकरण, छायाचित्रों का मर्जिग, कंट्रोल टेबुल का अद्यतीकरण एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण किया जायेगा. इसके बाद 6 जनवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. डीएम श्रीमती साहनी ने निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें