घर से सुबह की सैर करने निकला छात्र अगवा
पुलिस ने दर्ज किया कांड बिहारशरीफ : घर से सुबह की सैर करने निकले एक छात्र को अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया.घटना शनिवार की सुबह घटी.बताया जाता है कि शहर के मोगल कुआं निवासी व पेशे से होमियोपैथिक चिकित्सक सुधीर कुमार का 16 वर्षीय पुत्र मधुमय देव कुमार शनिवार की सुबह घर से सुबह […]
पुलिस ने दर्ज किया कांड
बिहारशरीफ : घर से सुबह की सैर करने निकले एक छात्र को अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया.घटना शनिवार की सुबह घटी.बताया जाता है कि शहर के मोगल कुआं निवासी व पेशे से होमियोपैथिक चिकित्सक सुधीर कुमार का 16 वर्षीय पुत्र मधुमय देव कुमार शनिवार की सुबह घर से सुबह की सैर के लिए निकला था.
सुबह दस बजे छात्र ने अपने पिता के मोबाइल पर फोन कर के कहा कि पापा हमें बचा लीजिए. हमें चार अज्ञात लोग एक चार पहिये वाहन पर बैठा कर कहीं ले जा रहे हैं. हमारी पिटाई भी की जा रही है. परिजनों द्वारा इस बात की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी है.घटना की सूचना के बाद नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस संबंध में छात्र के पिता के बयान पर अपहरण से संबंधित एक कांड दर्ज किया गया है.
फिलहाल पुलिस उस मोबाइल फोन का लोकेशन लेने में जुटी है,जिससे अंतिम बार छात्र ने अपने पिता से संपर्क साधा था. घटना के बाद छात्र का मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है. घर में मां का रो-रो कर बुरा हाल है. एक महिला रिश्तेदार ने बताया कि मधु पिछले दिनों दसवीं की परीक्षा देकर राजगीर से लौटा था. बताया जाता है कि छात्र राजगीर में रह कर पढ़ा करता था.घटना के बाद पुलिस इस मामलों को लेकर विशेष छानबीन में जुट गयी है.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार इस घटना पर नजर रख रही है.
इस संबंध में छात्र के करीबी मित्रों से भी विशेष जानकारी ली जा रही है.बताया जाता है कि घटना के बाद किसी के द्वारा फिरौती से संबंधित कोई कॉल छात्र के परिजनों के मोबाइल पर नहीं आया है.नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में भादवि की धारा 365 के तहत कांड दर्ज किया गया है.परिजन यह नहीं बता पा रहें हैं कि घटना शहर के किस स्थान पर घटी है.