महिला को घर से निकाला
बिहारशरीफ (नालंदा) : डायन बता कर एक महिला को ग्रामीणों द्वारा घर से निकाल दिया गया. इस घटना के बाद पूरा परिवार गांव जाना छोड़ दिया है. घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता एसपी से मिलने पहुंची. घटना के संबंध में पीड़ित सुरेंद्र प्रसाद ने बताया […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : डायन बता कर एक महिला को ग्रामीणों द्वारा घर से निकाल दिया गया. इस घटना के बाद पूरा परिवार गांव जाना छोड़ दिया है. घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता एसपी से मिलने पहुंची.
घटना के संबंध में पीड़ित सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह गांव के ही करीब बीस से तीस लोग घर पर आये और वीरेंद्र महतो के पुत्र की मौत का जिम्मेवार घर की एक महिला को बताते हुए डायन होने का आरोप लगाया.
इसके बाद उन लोगों द्वारा हुए गाली–गलौज की गयी. इस घटना की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गयी. वहीं, ग्रामीणों द्वारा घर पर हमला बोल कर ईंट पत्थरों से मारना शुरू कर दिया. घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद महिला की जान बच सकी. पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. यह पूरा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा है.