15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल देसी, नाम विदेशी

– अविनाशपांडेय – हथियारों की बनावट शातिर दिमाग की उपज बिहारशरीफ : पुलिस के हाथ लगे सभी हथियार यूं तो देसी हैं, लेकिन हथियारों का कट आउट विदेशी जैसा है. मंगलवार को जब्त हथियारों पर मेड इन यूएसए की मुहर लगी हुई है. क्राइम क्लू के एक्सपर्ट भी हथियारों की बनावट देख हैरत में हैं. […]

– अविनाशपांडेय –

हथियारों की बनावट शातिर दिमाग की उपज

बिहारशरीफ : पुलिस के हाथ लगे सभी हथियार यूं तो देसी हैं, लेकिन हथियारों का कट आउट विदेशी जैसा है. मंगलवार को जब्त हथियारों पर मेड इन यूएसए की मुहर लगी हुई है. क्राइम क्लू के एक्सपर्ट भी हथियारों की बनावट देख हैरत में हैं.

जब्त पिस्टल छह चक्र वाले रिवाल्वर में प्रयोग की गयी धातु की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि कोई भी इसे देसी निर्मित नहीं कह सकता. जब्त अर्धनिर्मित 12 पिस्टल के डमी की बनावट इसकी सुंदरता असली पिस्टल को भी पीछे छोड़ दिया है. काले धातु से तैयार सभी हथियार का बट, कवर की कटाई एक जैसी है.

पुलिस को अंदेशा है कि हथियार बनाने की यह कारीगरी मेड इन मुंगेर से मेल खाती है. हालांकि पुलिस अपने इस सोच पर खुद हामी नहीं भर रही है. हथियारों की बनावट के संबंध में कई तरह की तफ्तीश करने की बात पुलिस द्वारा बतायी गयी है. गिरफ्तार हथियार तस्कर में से एक सोनू मुंगेर का रहने वाला है.

वह पूर्व में भी एक मामले में जेल जा चुका है. पुलिस सोनू को लेकर आशंका व्यक्त कर रही है कि वह इस संबंध में कोई विशेष जानकारी पुलिस को दे सकता है. हालांकि हथियार की बरामदगी के बाद पास से ही एक मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ होना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि बरामद सभी हथियार उक्त फैक्टरी के ही हों. हथियार बरामदगी को लेकर बनायी गयी एक जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस संबंध में कई तरह की जांच पड़ताल कर रही है. यहां बता दें कि मंगलवार को शहर के लहेरी थाने के कोनासराय मुहल्ले से पहले एक कार से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.

उसके तत्काल बाद उक्त मुहल्ले के एक मकान में छापेमारी एक बड़े हथियार बनाने के कारखाने का भी भंडाफोड़ लहेरी के थानाध्यक्ष उदय शंकर द्वारा किया गया. पुलिस ने दावा किया है कि निकट भविष्य में इससे जुड़ी कई जानकारियां मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें