Loading election data...

विधायक ने बांटे तोरी के बीज

एकंगरसराय (नालंदा) . प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला के प्रांगण में बुधवार को विधायक राजीव रंजन ने तोरी के बीज प्रशिक्षण सह वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक श्री रंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि एकंगरसराय प्रखंड में 670 हेक्टेयर भूमि में तोरिया बीज लगाने का सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 12:14 AM

एकंगरसराय (नालंदा) . प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला के प्रांगण में बुधवार को विधायक राजीव रंजन ने तोरी के बीज प्रशिक्षण सह वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक श्री रंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि एकंगरसराय प्रखंड में 670 हेक्टेयर भूमि में तोरिया बीज लगाने का सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 33.50 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य है. तोरी 60 दिनों में तैयार हो जायेगी. श्री रंजन ने कहा कि किसान विकास की रीढ़ होते हैं. किसान के विकास से राज्य व देश का विकास होगा. किसानों का विकास नयी पद्धति से खेती करने से ही हो सकता है. प्रखंड में धान की रोपनी 70 प्रतिशत हुई है और 30 प्रतिशत रोपनी हो जाये, इसके लिए सरकार कम समय में होने वाले तोरी के बीज का वितरण करवा रही है. प्रति एकड़ दो किलो बीज देने का प्रावधान है. भाजपा के लोग गलत बयानबाजी कर नीतीश कुमार की निगाह अपनी ओर आकृष्ट करना चाह रहे हैं. श्री रंजन ने कहा कि भाजपा के लोग अगर नीतीश कुमार से माफी मांग लें तो उनकी लालसा तुरंत पूरी हो जायेगी. श्री रंजन ने कहा कि भाजपा नीतीश सरकार से हटने के दो माह में कई कांड हो गये. इस मौके पर उपपरियोजना निदेशक सत्येंद्र नारायण, बीइओ जन्मेजय सिन्हा, मो अल्लाउद्दीन, कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, मनोरमा देवी, विनोद प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version