Loading election data...

कार्यकर्ताओं में उत्साह

बिहारशरीफ (नालंदा). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थानीय सरदार पटेल कॉलेज में आगमन को लेकर हो रही तैयारी के सिलसिले में बुधवार को सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कॉलेज पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. श्री कुमार ने यहां पंडाल मंच, महिला छात्रवास, सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा के सजाने संवारने के कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 12:14 AM

बिहारशरीफ (नालंदा). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्थानीय सरदार पटेल कॉलेज में आगमन को लेकर हो रही तैयारी के सिलसिले में बुधवार को सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कॉलेज पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. श्री कुमार ने यहां पंडाल मंच, महिला छात्रवास, सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा के सजाने संवारने के कार्य का निरीक्षण किया. यहां मुख्यमंत्री आगामी सात सितंबर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री कुमार महिला छात्रवास का उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करेंगे. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री कुमार को इस कॉलेज से काफी लगाव रहा है, क्योंकि वे इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं. इस कॉलेज की महत्ता इसलिए भी और है क्योंकि यह कॉलेज ने कई नेताओं को जन्म दिया, जिसमें वर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक ईं. सुनील कुमार, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने इसी कॉलेज से अपनी शिक्षा हासिल की है और उसके बाद राजनीतिक जीवन में आये. मुख्य सचेतक श्री कुमार ने कहा कि इस कॉलेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों होना काफी सौभाग्य की बात है. श्री कुमार के साथ निरीक्षण में इस कॉलेज को यहां स्थापित कराने वाले कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजरुन प्रसाद सिन्हा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार मजुमदार, डॉ. श्रीकांत प्रसाद, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार, रोहित, राजेश आदि उपस्थित थे. इधर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मजुमदार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. कॉलेज को सजाया-संवारा जा रहा है. राज मजदूर रात-दिन जुटे हुए हैं. विदित हो कि स्थानीय बाबा मणिराम अखाड़ा के पास इस कॉलेज को स्थापित करने में इस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजरुन प्रसाद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Next Article

Exit mobile version