Loading election data...

शहर में निकाला विजय जुलूस

बिहारशरीफ : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से विजय जुलूस निकाला. नालंदा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

बिहारशरीफ : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से विजय जुलूस निकाला.

नालंदा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक पर पटाखेबाजी कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खुशियों का इजहार किया. मौके पर अध्यक्ष संजीत कुमार ने महासचिव बनने के बाद कांग्रेस को पहली जीत दिलाने के लिए युवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को मुबारकबाद दिया. युवा महासचिव शम्स तवरेज मलिक ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कर्नाटक में हुई कांग्रेस की जीत ने आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार किया है.

इस मौके पर राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह, फवाद अंसारी, राजबल्लभ कुमार, बाल्मिकी प्रसाद, राजीव रंजन यादव, विकास कुमार, सुलेंद्र कुमार, राजू मांझी, डॉ. रवि प्रकाश, ई. राजीव कुमार, धनेश कुमार, डॉ. राज कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजीव कुमार मुन्ना ने कहा कि जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश में अभी भी लोकतंत्र की जड़ें मजबूत है.

जिलाध्यक्ष चंचला कुमारी सिन्हा ने कहा कि इस जीत ने यह साबित करने का काम किया है कि जाति व संप्रदाय के नाम पर राजनीति करनेवालों को जनता स्वीकार नहीं करेगी. कांग्रेस नेता हैदर आलम ने कहा कि कर्नाटक की जीत ने नरेंद्र मोदी के सपने को चकनाचूर कर दिया है.

पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जगदीश प्रसाद, प्रो. शशि कुमार, हरिहरनाथ, फरहत जवीं, अजीत कुमार, मुन्ना पांडेय, बबीता कुमारी, संजय महाराज, ओम प्रकाश राही, धीरू यादव, विशेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार सिनहा, उमेश कुमार आदि ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version