कैंप में दी गयी मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी
बिहारशरीफ (नालंदा) : भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार को कैंप लगा कर अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की गई. कैंप में 25 ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग तथा 15 ग्राहकों को इंटरनेट बैंक की सुविधा ऑन द स्पॉट दिया गया. भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार को कैंप लगा कर अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की गई. कैंप में 25 ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग तथा 15 ग्राहकों को इंटरनेट बैंक की सुविधा ऑन द स्पॉट दिया गया. भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
बैंक द्वारा चलाये जा रहे ‘स्टेट बैंक फ्रीडम’ योजना के तहत सभी ग्राहकों को इंटरनेट तथा मोबाइल बैंकिंग सेवा से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कैंप में मौजूद ग्राहकों को फ्रीडम योजना की विशेषता की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहक अपने मोबाइल फोन से किसी भी खाते में पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं.
शेयर ट्रेडिंग, चेक मंगवाने सहित मोबाइल फोन से हीं बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि का भुगतान भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहक अपने मोबाइल के माध्यम से हीं डिश टीवी तथा मोबाइल को रिचार्ज भी इस सेवा के माध्यम से खुद करा सकते हैं.
कैंप में ग्राहकों को फ्रीडम योजना के तहत विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने की विस्तृत जानकारी दी गई. शाखा प्रबंधक ने अपने अन्य ग्राहकों को भी इस सेवा से जुड़ कर लाभ उठाने की अपील की. इस मौके पर सभी बैंक कर्मी मौजूद थे.