बिहारशरीफ : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नालंदा पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम पाकिस्तान मेड दो पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार गया है. एसटीएफ की टीम ने इनके पास से दो पिस्टल के अलावे एक लग्जरी गाड़ी व दो बाइक भी बरामद किया है. यह पुष्टि आइजी अभियान अमित कुमार ने की है.
पहली गिरफ्तारी नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास से घोसरावां गांव निवासी अरविंद सिंह की हुई. वह अपनी लग्जरी गाड़ी से पावापुरी मोड़ के पास आ रहा था, इस दौरान एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आइजी ने बताया कि इसके पास से पाकिस्तानी मेड एक पिस्टल बरामद किया गया है. दूसरी गिरफ्तारी मनोज सिंह नामक व्यक्ति की हुई. इसके पास से भी एक पाकिस्तानी निर्मित पिस्टल की बरामदगी हुई है. मनोज की गिरफ्तारी शेखपुरा से की गयी. वह मूल रूप से मुंगेर के काशिम बाजार का रहनेवाला है.
इन दोनों की निशानदेही पर बिहटा निवासी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आइजी ने बताया कि शायद यह पहला मौका है कि पाकिस्तानी मेड पिस्टल की बरामदगी नालंदा से एसटीएफ द्वारा की गयी है. एसटीएफ पाकिस्तान निर्मित पिस्टल के उस चेन सिस्टम को खंगाल रही है, जिनकी मध्यस्थता से ये हथियार उन तक पहुंचे हैं. इस संबंध में एक अहम छापेमारी होने की बात आइजी अभियान द्वारा कही गयी है.
* दो लोग हिरासत में
नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि इस संबंध में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरावां गांव में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पूछताछ को लेकर घोसरावां गांव से दो लोगों को हिरासत में लिया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि पुलिस को इस संबंध में कई तरह की अहम जानकारी मिल सकती है.
* एसटीएफ टीम की छापेमारी में पाकिस्तान मेड दो पिस्टल, एक लग्जरी कार व दो बाइक बरामद
* पाकिस्तान निर्मित पिस्टल के राज को खंगालने में जुटी एसटीएफ