अप्रैल माह में 15 की सड़क हादसे में गयी जान,अनदेखी

बिहारशरीफ : 24 घंटे बीतने को आये हैं,इस दौरान पांच को काल ने लील लिया.हादसे का यह किस्सा तो पिछले दो दिनों का है.आंकड़े बता रहें हैं कि सिर्फ अप्रैल माह में करीब पंद्रह लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है,जबकि तीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. ज्यादातर हादसे नशे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:17 PM
बिहारशरीफ : 24 घंटे बीतने को आये हैं,इस दौरान पांच को काल ने लील लिया.हादसे का यह किस्सा तो पिछले दो दिनों का है.आंकड़े बता रहें हैं कि सिर्फ अप्रैल माह में करीब पंद्रह लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है,जबकि तीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
ज्यादातर हादसे नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के दौरान घटी है.सड़कों पर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस भी पहरेदारी नहीं करती है.यातायात विभाग तो साफ तौर पर कहता है कि यह काम हमारा नहीं.हम तो सिर्फ यातायात बहान करने की खातिर सड़क पर रहते हैं.
सोमवार की देर रात्रि एक इंडिका कार हाइवे पर खड़ी एक बस से जा टकरायी. इस हादसे में कार सवार दो की मौत हो गयी,जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो पीएमसीएच में अपना इलाज करा रहे हैं.बुधवार को ही जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के गोरधोवा पुल से एक ट्रैक्टर करीब बीस फुट नीचे आ गिरी.
इस हादसे में ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि तीन को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शादी-ब्याह के मौसम में शराब पीने व पिलाने का चलन पहले से और तेज हो गया है. ऐसे नशे में धुत होकर गाड़ी चलाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इन दिनों ज्यादातर सड़क दुर्घटना का कारण शराब ही देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version