राजगीर का रोपवे आज से होगा चालू

ब्रह्मकुंड व पावापुरी का जलमंदिर पर्यटकों के लिए खुला बिहारशरीफ/राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल का प्रसिद्ध रोपवे गुरुवार से पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जायेगा. पिछले दिनों आये भूकंप के झटके के बाद आनन-फानन में रोपवे को बंद कर दिया गया था. भूकंप के झटके से रोपवे के टावरों को कहीं नुकसान न पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:18 PM
ब्रह्मकुंड व पावापुरी का जलमंदिर पर्यटकों के लिए खुला
बिहारशरीफ/राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल का प्रसिद्ध रोपवे गुरुवार से पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जायेगा. पिछले दिनों आये भूकंप के झटके के बाद आनन-फानन में रोपवे को बंद कर दिया गया था.
भूकंप के झटके से रोपवे के टावरों को कहीं नुकसान न पहुंचा हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी इनायत खां ने रोपवे को बंद करने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद रोपवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
बुधवार को इंजीनियरों की टीम रोपवे व उसके टावरों का निरीक्षण कर रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए राजगीर की एसडीओ इनायत खां ने बताया कि इंजीनियरों द्वारा सौंपी गयी निरीक्षण रिपोर्ट में रोपवे व उसके टावरों में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसलिए गुरुवार से रोपवे को पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जायेगा.
एसडीओ ने बताया कि राजगीर के ब्रह्मकुंड को बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पावापुरी स्थित जैन धर्मावलंबियों का पवित्र स्थल व भगवान महावीर के निर्वाण स्थल जलमंदिर को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य हो गयी है. पर्यटक अब बिना भय के इन सबों का लुफ्त उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version