जिले में बरसात के पूर्व पूरी हों लंबित परियोजनाएं

बिहारशरीफ : जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए बरसात के पूर्व हर हाल में पूरी लिया जाना चाहिए. डीएम बी कार्तिकेय ने बुधवार को समाहरणालय कक्ष में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को उक्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को टेंडर कार्य पूरी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:21 PM
बिहारशरीफ : जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए बरसात के पूर्व हर हाल में पूरी लिया जाना चाहिए. डीएम बी कार्तिकेय ने बुधवार को समाहरणालय कक्ष में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को उक्त निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को टेंडर कार्य पूरी नहीं हुई है, उसकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जायें. अगर जमीन के अभाव में कहीं कार्य बाधित है तो संबंधित एसडीओ,डीसीएलआर एवं सीओ समन्वित प्रयास से इसका निराकरण करें. भू-अजर्न नहीं होने के कारण कार्य बाधित हो तो वहां के लिए शीघ्र भू-अजर्न का प्रस्ताव दें.
डीएम ने बिना पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने सड़क, नली,पुल ,पुलिया ,तटबंध सभी निर्माण कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन एवं व्यय की स्थिति संबंधी रिपोर्ट वर्ष वार बना कर उपलब्ध कराने को कहा. डीएम ने निर्देश दिया कि शहर अंतर्गत सभी सड़कों की नियमित मरम्मती एवं रख रखाव सुनिश्चित किया जाये. एनएच में जहां जहां गड्ढे हैं उसकी भी शीघ्र मरम्मत करायी जाये. दूर दराज के इलाकों में बनने वाले सड़कों का भी शर्तों के मुताबिक रख-रखाव सुनिश्चित कराया जाये.
अंबेर से बड़ी पहाड़ी तक सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करा लेने को कहा गया. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि पीएचइडी द्वारा पेयजलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने संबंधी कार्य के पूरा न होने के कारण उक्त सड़क की मरम्मती पूरी नहीं की जा सकी है. डीएम ने पीएचइडी को निर्देश दिया कि उक्त पाइप बिछाने का कार्य तुरंत पूरा करा ले. जल पथ प्रमंडल अंतर्गत 21 जमींदारी बांधों में से सात की मरम्मत पूरी हो चुकी है. शेष बांधों की मरम्मत भी शीघ्र पूरा कर लेने को कहा गया. राजगीर मलमास मेला से संबंधित नदियों की साफ-सफाई भी तीन दिनों के अंदर पूरा करने को कहा गया.
बैठक में हरनौत में इंडोर स्टेडियम, हॉस्टल समेत जिलान्तर्गत पथ निर्माण संबंधी सभी प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिया गया. लघु सिंचाई के प्रोजेक्ट पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्ता खर्शीद आलम समेत अन्य तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version