नालंदा से नेपाल भेजी गयी राहत सामग्री
बिहारशरीफ : नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी. राहत सामग्री से भरे ट्रक को जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने स्थानीय रेड क्रॉस भवन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीएम श्री कार्तिकेय ने बताया कि भूकंप से […]
बिहारशरीफ : नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से एक ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी. राहत सामग्री से भरे ट्रक को जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने स्थानीय रेड क्रॉस भवन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीएम श्री कार्तिकेय ने बताया कि भूकंप से तबाह नेपाल के कई क्षेत्रों में भयावह स्थिति है.
लोग भोजन,वस्त्र व आवास की समस्या से बुरी तरह से ग्रस्त हैं. मानवता को दहला देने वाले इस भूकंप ने वहां के लोगों को जो जख्म दिया है, उसकी पीड़ा को पूरी दुनियां महसूस कर रही है. इस विपत्ति की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित लोगों के साथ पूरी सहानुभूति रखते हुए अपने स्तर से सहायता पहुंचाने का काम कर रही है.
नेपाल भेजे जाने वाली राहत सामग्री में किचेन सेट,ऊनी कंबल,सूती कंबल,बेड शीट एवं मच्छर दानी डेढ़ -डेढ़ सौ प्रति, साड़ी व धोती ढ़ाई-ढ़ाई सौ प्रति एवं फेम टी पैक 60 प्रति शामिल है. डीएम ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि अपने पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोगों की सहायता पहुंचाने के लिए आगे आएं. इस मौके पर सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा,आपदा कोषांग के प्रभारी मणि भूषण किशोर,रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारी आदि मौजूद थे.