खौफ व दहशत में रहे लोग
बिहारशरीफ : पुलिस के पास कोई ऐसी योजना नहीं थी, जिससे कि दिलीप को काबू में किया जा सके. घर की छत पर देसी पिस्तौल से गोलियां चलानेवाला यह सनकी पूरी रात पूरे सिस्टम को नचाता रहा. नगर थाना क्षेत्र का नयी सराय मुहल्ला गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. पुलिस उस सनकी को पकड़ने […]
बिहारशरीफ : पुलिस के पास कोई ऐसी योजना नहीं थी, जिससे कि दिलीप को काबू में किया जा सके. घर की छत पर देसी पिस्तौल से गोलियां चलानेवाला यह सनकी पूरी रात पूरे सिस्टम को नचाता रहा.
नगर थाना क्षेत्र का नयी सराय मुहल्ला गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. पुलिस उस सनकी को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पायी.भारी भरकम पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस को चुनौती देनेवाला शख्स एक देसी पिस्तौल के बल पर पुलिस के सभी अत्याधुनिक हथियार को बेबस कर दिया.
हालांकि ऐसी भी बात नहीं कि पुलिस ने विकलांग दिलीप की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास नहीं किया, जैसे ही पुलिस इसे पकड़ने को लेकर इसके समीप जाती,त्यों ही यह पुलिस को निशाना साधते हुए गोलियां चलाने लगता था. पत्रकारों पर भी कई बार गोलियां चलायी गयीं.