छात्रों ने किया प्रखंड कार्यालय पर हंगामा

बनियापुर: मध्य विद्यालय सोहई शाहपुर के अध्ययनरत छात्र-छात्र उस वक्त आक्रोशित हो गये, जब विद्यालय के एचएम द्वारा अपना शॉट फाड़ कर एवं सर को जख्मी कर अपनी समस्या रख रहे छात्रों पर मुकदमा करने की बात कही गयी. आक्रोशित छात्रों ने एचएम सहित अन्य शिक्षकों को एचएम कक्ष से बाहर निकाल कक्ष में ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:17 AM

बनियापुर: मध्य विद्यालय सोहई शाहपुर के अध्ययनरत छात्र-छात्र उस वक्त आक्रोशित हो गये, जब विद्यालय के एचएम द्वारा अपना शॉट फाड़ कर एवं सर को जख्मी कर अपनी समस्या रख रहे छात्रों पर मुकदमा करने की बात कही गयी. आक्रोशित छात्रों ने एचएम सहित अन्य शिक्षकों को एचएम कक्ष से बाहर निकाल कक्ष में ताला बंदी कर एचएम का घेराव करते हुए जम कर हंगामा एवं नारेबाजी की. एचएम के व्यवहार से आक्रोशित छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीआरसी कार्यालय एवं बीडीओ कक्ष के सामने घंटों हंगामा एवं नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों के प्रदर्शन एवं नारेबाजी से जहां विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा, वहीं प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी कार्यालय, बीडीओ कार्यालय के अलावे आस-पास के कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा एवं घंटों कामकाज बाधित रहा. आक्रोशित छात्र-छात्रओं में रूबी,शालू, प्रीति, काजल, रोशन सहित सैकड़ों छात्रों का आरोप था कि विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. छात्र हित में चलाये जा रहे सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ एचएम द्वारा हड़प लिया जाता है. अध्ययनरत छात्र-छात्र जब अपनी समस्याओं को लेकर एचएम के पास जाते हैं तो एचएम समस्याओं के निराकरण की जगह र्दुव्‍यवहार पर उतारू हो गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. एचएम पर दर्जनों आरोप का एक ज्ञापन बीडीओ एवं बीइओ को दिया गया. बीडीओ द्वारा अपने स्तर से मामले की जांच एवं कार्रवाई के आश्वासन के बाद आक्रोशित छात्र-छात्र शांत हुए. उधर विद्यालय के एचएम मृत्युंजय दूबे ने मामले को स्थानीय राजनीति से प्रेरित बताते हुए विद्यालय के तीन छात्रों द्वारा शर्ट फाड़ने एवं सर पर प्रहार करने की बात बतायी.

Next Article

Exit mobile version