एकंगरसराय (नालंदा) . लोजपा सुप्रीमो के पुत्र व लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को शुक्रवार को प्रखंड के धोखीधावा गांव एवं एकंगरसराय चौराहे पर लोजपा-राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया. चिराग पासवान ने बताया कि नीतीश कुमार के शासन में अफसरशाही, भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, हत्या जैसे जघन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल है. सुशासन व विकास का ढोल पीट कर जनता को गुमराह किया जा रहा है. सूबे में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, गिरती शिक्षा व्यवस्था आदि से जनता परेशान है. रोजगार एवं शिक्षा के लिए यहां के युवा अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं. श्री पासवान ने कहा कि भाजपा एवं जदयू का आंतरिक गंठबंधन है. सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए दोनों अलग-अलग राग अलाप रहे हैं. श्री चिराग ने कहा कि राजद-लोजपा का गंठबंधन अटूट है. हमारी पार्टी बिहार में युवा कमीशन बनाने का प्रयास करेगी. जब तक युवा वर्ग नहीं जागेगा, तब तक बिहार का अपेक्षित बदलाव व विकास संभव नहीं है. स्वागत करने वालों में अरविंद कुमार सिंह, नवल किशोर यादव, प्रखंड राजद के अध्यक्ष विनोद यादव, रामेश्वर पहलवान, प्रमोद सिह, सिद्धेश्वर बाबा, सुदामा पासवान, वीरेंद्र पासवान, सकलदेव पासवान, अरुण सिंह, पप्पू सिंह, रिंटू शर्मा, अनिल यादव समेत दर्जनों राजद-लोजपा नेता शामिल थे.
थरथरी में किया स्वागत
थरथरी . शुक्रवार को अपराह्न् प्रखंड कार्यालय प्रांगण में लोजपा नेता व फिल्मी कलाकार चिराग पासवान ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया और कहा कि नौजवान आगे बढ़ कर पार्टी के हाथ मजबूत करें. इस मौके पर महेश सिंह, प्रोफेसर रणविजय सिंह यादव, सत्यानंद शर्मा, विष्णु पासवान, राजो पासवान, नंदलाल पासवान, शैलेंद्र पासवान, हंस पासवान, शिबालक पासवान आदि उपस्थित थे.