योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

बिहारशरीफ (नालंदा) . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. नालंदा आगमन के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले रहुई प्रखंड के सोनसा गांव में जदयू नेता व निकटतम सहयोगी स्व केदार प्रसाद के घर पर पहुंचे. वहां स्व प्रसाद के परिजनों को सांत्वना देकर राजगीर परिसदन के लिए रवाना हो गये. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:37 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. नालंदा आगमन के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले रहुई प्रखंड के सोनसा गांव में जदयू नेता व निकटतम सहयोगी स्व केदार प्रसाद के घर पर पहुंचे. वहां स्व प्रसाद के परिजनों को सांत्वना देकर राजगीर परिसदन के लिए रवाना हो गये. जिला प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री नालंदा प्रवास के दौरान राजगीर में रात्रि विश्रम करेंगे. नालंदा प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री 07 सितंबर को 12:15 बजे अपराह्न् सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, बिहारशरीफ पहुंचेंगे, जहां लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बिहारशरीफ परिसदन में नवनिर्मित एनेक्सी भवन का 1.45 बजे अपराह्न् में उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री श्री कुमार नालंदा प्रवास के तीसरे व अंतिम दिन आठ सितंबर को 11:30 बजे पूर्वाह्न् इस्लामपुर जायेंगे. इस्लामपुर में मुख्यमंत्री द्वारा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के साथ ही दो महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन घोषित कार्यक्रमों के अलावा मुख्यमंत्री जिले के कई अन्य स्थानों पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों में भी भाग लेने की संभावना है, लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा रही है. इनमें से कतरीसराय प्रखंड का सैदी गांव भी शामिल हैं, जहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यहां मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे. डीएम पलका साहनी, डीडीसी साकेत कुमार, राजगीर एसडीओ रचना पाटिल सैदी गांव जाकर तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं.

हालांकि आधिकारिक रूप से इन संभावित कार्यक्रमों की पुष्टि नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version