जनप्रतिनिधियों को भूकंप से बचाव की दी गयी जानकारी

बिहाशरीफ. भूकंप जैसी आपदा का पूर्वानुमान संभव नहीं है. इसलिए इस त्रसदी से अक्सर अधिक जान माल की क्षति होती है. उक्त बातें रविवार को बिंद थाना में आयोजित आपदा प्रबंधक की बैठक में बीडीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहीं. आपदा प्रबंधक की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 12:24 PM

बिहाशरीफ. भूकंप जैसी आपदा का पूर्वानुमान संभव नहीं है. इसलिए इस त्रसदी से अक्सर अधिक जान माल की क्षति होती है. उक्त बातें रविवार को बिंद थाना में आयोजित आपदा प्रबंधक की बैठक में बीडीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहीं. आपदा प्रबंधक की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि भूकंप से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी घर-घर तक तथा प्रत्येक लोगों तक पहुंचानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों को भूकंप के बाद राहत व बचाव कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि इस परिस्थिति में तत्परता पूर्वक किया गया बचाव कार्य ही उपयोगी होता है. अफवाहों पर भी नियंत्रण किया जाना चाहिए. बैठक में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी,थानाध्यक्ष सियाशरण प्रसाद,मुखिया वीणा सिन्हा,धर्मेद्र ठाकुर ,दुलारचंद रजक, नर्मदेश्वर प्रसाद सहित कई पंचायत समिति सदस्य व सरपंच आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version