डीइओ को घेरा

काउंसेलिंग व स्कूल का चयन हो जाने के बाद भी नियोजन पत्र नहीं मिलने से नाराज थे शिक्षक अभ्यर्थी बिहारशरीफ (नालंदा) . द्वितीय चरण के तहत नियोजन से वंचित 35 से 40 अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया. अभ्यर्थी सुधा चंद्रन एवं प्रभात कुमार ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:51 AM

काउंसेलिंग व स्कूल का चयन हो जाने के बाद भी नियोजन पत्र नहीं मिलने से नाराज थे शिक्षक अभ्यर्थी

बिहारशरीफ (नालंदा) . द्वितीय चरण के तहत नियोजन से वंचित 35 से 40 अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया. अभ्यर्थी सुधा चंद्रन एवं प्रभात कुमार ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष की मनमानी के कारण उनका भविष्य चौपट हो रहा है. हमलोगों की काउंसेलिंग हो चुकी है और 16 मार्च को स्कूल का चयन भी करा लिया गया है, इसके बावजूद उन्हें नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण उनका भविष्य चौपट हो रहा है. अभ्यर्थियों का कहना था कि माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने सभी जिलों को पत्र भेज कर 12 सितंबरको नियोजन इकाई को भंग करने की घोषणा की है.

नियोजन इकाई के भ्ज्ञंग होते हीं उनकी नियुक्ति का मामला अधर में लटक जायेगा. इस संबंध में जब जिला परिषद की अध्यक्षा सुनीता देवी से भेंट कर उनसे नियोजन पत्र निर्गत करने का आग्रह किया गया तो उन्होंने नियोजन सूची फिर से बनाकर लाने को कहा है. अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने व नियोजन पत्र निर्गत कराने की गुहार लगायी. जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील ने कहा कि इसके सर्वे सर्वा जिला परिषद की अध्यक्ष है. उनसे आदेश मिलते हीं अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. घेराव करने वालों में अभ्यर्थी कुमारी स्वीटी सिन्हा, उर्मिला कुमारी, सुधा चंद्रन, कल्पना कुमारी, रेखा कुमारी, प्रभात कुमार, अंजली शर्मा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version