नालंदा के युवा उद्यमियों के सपने को लगे पंख

उद्योग विभाग ने सात उद्यमियों के उद्योग को दी मंजूरी उद्योग स्थापित करने के लिए सात करोड़ रुपये का अनुदान बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा में उद्योगों का जाल बहुत तेजी से फैल रहा है. छोटे से बड़े उद्यमी जिले में उद्योग लगाने के लिए काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. सरकार भी ऐसे उत्साही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:20 AM
उद्योग विभाग ने सात उद्यमियों के उद्योग को दी मंजूरी
उद्योग स्थापित करने के लिए सात करोड़ रुपये का अनुदान
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा में उद्योगों का जाल बहुत तेजी से फैल रहा है. छोटे से बड़े उद्यमी जिले में उद्योग लगाने के लिए काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. सरकार भी ऐसे उत्साही उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, खाद्य प्रसंस्करण नीति, कलस्टर विकास योजना एवं हैंडलूम प्रक्षेत्र के माध्यम से आर्थिक मदद दे रही है.
सरकार की इस मदद से उत्साहित उद्यमियों के सीने और फूल गये हैं और जिले के गांव – गांव में उद्योग स्थापित करने के लिए जिला उद्योग केंद्र को प्रस्ताव दिये हैं.
जिला उद्योग केंद्र ने दो कदम आगे बढ़ कर ऐसे उद्यमियों के प्रस्तावों को बहुत जल्द मंजूरी ही नहीं दे दी बल्कि सात करोड़ रुपये का अनुदान भी उपलब्ध कराया. अब जिले के उद्यमी इस सात करोड़ रुपये की लागत से इस वित्तीय वर्ष में सात विभिन्न प्रकार की औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करेंगे और वर्ष 2016 तक यहां से उत्पादन भी करने लगेंगे. ऐसे उद्यमियों के लिए राज्य सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं.
इसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सदस्य तथा जिला उद्योग महाप्रबंधक संयोजक सचिव हैं ताकि उद्यमियों को उद्योग लगाने में किसी भी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ सके. एक औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए एक उद्यमी को एक करोड़ रुपये बैंक द्वारा आवंटित किये जायेंगे. इन चयनित उद्योगों को राशि मुहैया कराने के लिए विभिन्न बैंकों में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version