एक ही बाइक पर सवार थे पति-पत्नी व दो बच्चे

बिहारशरीफ/अस्थावां (नालंदा) : मंगलवार को एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. घटना सारे थाना क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास घटी. हादसे में मृतक की पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. यह हादसा एक बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:22 AM
बिहारशरीफ/अस्थावां (नालंदा) : मंगलवार को एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. घटना सारे थाना क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास घटी. हादसे में मृतक की पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी.
दोनों को बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. यह हादसा एक बाइक व मालवाहक ट्रक की सीधी भिड़ंत के उपरांत घटी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
हादसे में मरनेवाले पिता-पुत्र की पहचान शेखपुरा जिले के कारे मठोखर गांव निवासी रवींद्र बिंद व पुत्र समीर के रूप में की गयी है. घायलों में मृतक की पत्नी चुनचुन देवी व एक वर्षीया पुत्री निशा कुमारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा काफी भयावह था. घटना के बाद बाइक सवार सभी लोग सड़क पर खून से लथपथ थे. घटना को अंजाम देनेवाला मालवाहक ट्रक का चालक मौके से ले भागने में कामयाब रहा. बताया जाता है कि सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर बरबीघा की ओर जा रहे थे. घटनास्थल पूर्व से ही काफी घातक रहा है. उक्त स्थान पर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं घटी हैं. पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी है.
बिहारशरीफ (नालंदा) : सोमवार की देर रात्रि ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना बिंद थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के पास स्थित एक ईंट चिमनी भट्ठे के लिए एक ट्रैक्टर से मिट्टी लाने का काम किया जा रहा था.
सोमवार की रात्रि मिट्टी से लदा ट्रैक्टर उक्त गांव के पास पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड के चनोह थाना क्षेत्र के ताला डुमर टोली निवासी अयोध्या उरांव के पुत्र संतोष उरांव के रूप में की गयी है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version