10 हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार
बिहारशरीफ : एक आइपीएस अधिकारी के नेतृत्व में संचालित दीपनगर थाने को उस वक्त एक बड़ी बदनामी ङोलनी पड़ी, जब वहां पदस्थापित एक दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते मौके पर गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की यह कार्रवाई शुक्रवार की देर संध्या की गयी. निगरानी के हत्थे चढ़ा दारोगा […]
बिहारशरीफ : एक आइपीएस अधिकारी के नेतृत्व में संचालित दीपनगर थाने को उस वक्त एक बड़ी बदनामी ङोलनी पड़ी, जब वहां पदस्थापित एक दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते मौके पर गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की यह कार्रवाई शुक्रवार की देर संध्या की गयी.
निगरानी के हत्थे चढ़ा दारोगा ने एक कांड के अनुसंधान के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी. कोरयी गांव के एक व्यक्ति से की थी. गिरफ्तार दारोगा अंजनी कुमार सिंह बताया जाता है.