बिहार: अवैध संबंध को लेकर पत्नी व चाचा की हत्या

बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत काजीचक गांव में शुक्रवार की रात अवैध संबंध के कारण महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी पत्नी व चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों शवों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:09 PM

बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत काजीचक गांव में शुक्रवार की रात अवैध संबंध के कारण महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी. महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कथित तौर पर अपनी पत्नी व चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों शवों को जलाने का प्रयास भी किया गया.

हिलसा थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने आज बताया कि मृतकों में जयराम रविदास की पत्नी सरपतिया देवी (28) और उनके चाचा हरिओम रविदास (35) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतक हरिओम रविदास के पिता ने जयराम सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है. इस मामले के सभी नामजद आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version