22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैकल्पिक फसल पर दिया जोर

प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने दिया टास्क जिले के सभी प्रखंडों में केसीसी शिविर आज बिहारशरीफ (नालंदा): जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को जिले के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें प्रखंडों में चलायी जा रही कृषि योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंडों […]

प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने दिया टास्क

जिले के सभी प्रखंडों में केसीसी शिविर आज

बिहारशरीफ (नालंदा): जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को जिले के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें प्रखंडों में चलायी जा रही कृषि योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिले में अब तक 74 फीसदी धान का आच्छादन हुआ है. जिले में 1.28 लाख हेक्टेयर में धान का आच्छादन किया जाना था, जिसमें से 94,392 हेक्टेयर में धान का आच्छादन किया जा चुका है. जिला कृषि पदाधिकारी एसके जयपुरियार ने बताया कि डीजल अनुदान के तहत जिले को तीन करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. इसमें से कोषागार से दो करोड़ 94 लाख 10 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. अब तक जिले के 99263 किसानों के बीच दो करोड़ 75 लाख 45 हजार 589 रुपये का वितरण किया जा चुका है. जिला कृषि पदाधिकारी श्री जयपुरियार ने बताया कि धान आच्छादन से वंचित जिले के करीब 30 हजार हेक्टेयर में वैकल्पिक फसल के रूप में तोरिया लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए जिले को पूर्व में 500 क्विंटल तोरिया का बीज प्राप्त हुआ था. उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में 200 क्विंटल तोरिया का बीज और प्राप्त हो जायेगा. डीएओ ने सभी बीएओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर वैकल्पिक फसल का आच्छादन सुनिश्चित किया जाय. किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शताब्दी नलकूप योजना का आवेदन जेनरेट करने तथा किसानों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

केसीसी शिविर आज

जिले के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएनबी द्वारा सभी प्रखंडों में केसीसी लोन शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से अधिक-से- अधिक किसानों को इस लाभ दिलाने की अपील की. इस संबंध में लीड बैंक प्रबंधक पीसी उपाध्याय ने बताया कि केसीसी लोन लेने के इच्छुक किसान खेत की रसीद या एलपीसी लेकर इन शिविरों में पहुंच कर केसीसी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जीवन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार झा एवं इस्लामपुर, नगरनौसा के बीएओ को छोड़ कर सभी बीएओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें