19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण समिति का हुआ गठन

बिहारशरीफ (नालंदा) . अनुमंडल स्तर पर विकास कार्यो की समीक्षा व निगरानी के लिए योजना एवं विकास विभाग द्वारा अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति के तर्ज पर नवगठित समिति साल में कम-से-कम तीन बार बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी. प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने सोमवार […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . अनुमंडल स्तर पर विकास कार्यो की समीक्षा व निगरानी के लिए योजना एवं विकास विभाग द्वारा अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति के तर्ज पर नवगठित समिति साल में कम-से-कम तीन बार बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी. प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समिति के स्वरूप, उपयोगिता व कार्यो की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों को दी. समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीडीसी साकेत कुमार, सदर एसडीओ पारितोष कुमार, राजगीर एसडीओ रचना पाटील एवं हिलसा के एसडीओ अजीत कुमार सिंह, डीपीओ राजेश कुमार आदि मौजूद थे. योजना एवं विकास विभाग द्वारा जून 2013 में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के गठन से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी थी. समिति द्वारा अनुमंडल स्तर पर 15 सरकारी विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है. समिति में सदस्य सचिव के रूप में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदस्य के रूप में उपविकास आयुक्त जिला योजना पदाधिकारी, क्षेत्र विकास संगठन के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य कई विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा स्थानीय विधायक व पार्षद भी बनाये गये हैं.

बिहारशरीफ अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष पद पर स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार, राजगीर अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष पद पर विधायक सत्यदेव नारायण आर्य एवं हिलसा अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष पद पर इस्लामपुर के विधायक राजीव रंजन को मनोनीत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें