19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश के बाद होगी कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला पदाधिकारी व नियोजन इकाइयों को भेजा पत्र बिहारशरीफ (नालंदा) माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी ने राजगीर राजकीयकृत प्रोजेक्ट विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया निर्धारित की है. उन्होंने जिला पदाधिकारी, डीडीसी, नगर आयुक्त, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र […]

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला पदाधिकारी व नियोजन इकाइयों को भेजा पत्र

बिहारशरीफ (नालंदा)

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरबी चौधरी ने राजगीर राजकीयकृत प्रोजेक्ट विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया निर्धारित की है. उन्होंने जिला पदाधिकारी, डीडीसी, नगर आयुक्त, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र भेज कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शिक्षकों का नियोजन करने का निर्देश दिया है. भेजे गये पत्र में निदेशक ने कहा है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए सभी नियोजन इकाइयों को पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 22 अगस्त, 2013 तक आवेदन लेने की तिथि निर्धारित थी. इन अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार 13 सितंबर तक किया जाना है. निदेशक ने इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी है.

उन्होंने कहा है कि जिले के कई नियोजन इकाईयों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है कि उनके द्वारा नियोजन की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गयी है, लेकिन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया गया है. निदेशक ने ऐसे नियोजन इकाईयों को निर्देश दिया है कि वे अनिवार्य रूप से नियोजन पत्र निर्गत करने की कार्रवाई करें. इसके लिए नियोजन इकाईयों के लिए द्वितीय एवं तृतीय क्रम के नियोजन के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.

नियोजन प्रक्रिया होगी स्थगित

संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन की प्रक्रिया संपन्न नहीं किये जाने पर उस नियोजन इकाई में नियोजन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जायेगा. संबंधित नियोजन इकाई द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें