दिव्यांक 35वीं नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट के लिए चयनित, अन्य बारह बच्चे भी बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व
बिहारशरीफ (नालंदा) . नालंदा का बेटा मशहूर गायकों के बीच अपनी सुर बिखेरेगा. दिव्यांक 27 सितंबर को दिल्ली के खेलगांव में थ्री फोर्ड ऑडिटोरियम में संगम कला ग्रुप द्वारा 35वीं नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा. प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के लिए उसका चयन हुआ है. सूफी अंदाज में गाने वाला यह उभरता कलाकार विगत 11 सितंबर को पटना के फुलवारीशरीफ में सुर तरंग प्रतियोगिता में अपने सूफियाना गायन की बदौलत इस प्रतियोगिता में जगह बना कर नालंदा का नाम रोशन किया. फुलवारीशरीफ में सुर तरंग प्रतियोगिता का फाइनल का भव्य आयोजन किया गया था. बिहार का प्रतिनिधित्व करनेवाले मगध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय राज ने बताया कि संगम कला ग्रुप द्वारा विगत 35 वर्षो से नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें बिहार की प्रतिभाओं को खोज कर उसे तराशा जाता है और फिर उसे गायन के क्षेत्र में पूरे देश-दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने का मौका दिया जाता है. इस ग्रुप द्वारा कई फिल्मी गायकों की किस्मत चमक चुकी है. इस नेशनल प्रतियोगिता के लिए 12 बच्चों का चयन किया गया है, जो इस प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिन बच्चों को चयनित किया गया है उसमें सीनियर ग्रुप में रवि गुप्ता, वर्षा, कुणाल और राखी हैं, जबकि जूनियर वर्ग में दिव्यांक, ऋषिका चौधरी, आकांक्षा एवं तारूशी सुज्ञा चयनित हुई हैं, इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग में राशि, छवि पलक, महिमा मिशाल और आकृति सिंह फाइनल के लिए चयनित हुई हैं. गायिकी के क्षेत्र में एक से एक धुरंधर फाइनल के लिए चयनित हुए हैं, जो नि:संदेह बिहार को अनमोल रत्न देगा. फाइनल में पटना रिजन के रिजिनल प्रेसिडेंट अजय श्रीवास्तव, संगम कला ग्रुप के संरक्षक वैद्यनाथ प्रसाद यादव, सुप्रसीद्ध गजल गायक रजनीश, साशस्त्रीय गायक अशोक गौरव जज के रूप में मौजूद थे.