एसबीआइ की खास पहल से विश्व यात्र कार्ड से हज यात्रियों को मिलेगा फायदा
नकद करेंसी साथ लेकर जाने की झंझट से मिलेगी मुक्ति
बिहारशरीफ (नालंदा) . स्टेट बैंक द्वारा जारी विश्व यात्र कार्ड हज पर जानेवाले यात्रियों की राह आसान कर दी है. इस कार्ड ने यात्रियों को नकद करेंसी ले जाने की झंझट से मुक्त कर दिया है. आजमीन, उमरा व सउदी अरब के सफर पर जानेवाले मुसाफिरों को वैरुन मुल्क सफर कार्ड में अब सऊदी अरब की करेंसी रियाल का भी भुगतान किया जायेगा. इस कार्ड में 750 रियाल यानी 10 हजार रुपये या इससे अधिक की राशि डाली जा सकती है. कार्ड में सऊदी रियाल सबसे सस्ते और मुनासिब दर पर आरबीआइ के मानक के अनुसार डाले जाते हैं. वैरुन मुल्क में कहीं भी एटीएम से वहां की करेंसी को निकाला जा सकता है. साथ ही वीसा कार्ड कबूल करनेवालीं सभी दुकानों पर इस कार्ड से खरीदारी भी की जा सकती है. एटीएम से दो बार रकम की निकासी एक बार में 500 रियाल या उससे अधिक की निकासी की जा सकती है. जरूरत पड़ने पर यहीं से कार्ड में पैसे डालने की सहूलियत उपलब्ध है. कार्ड से रकम की निकासी एटीएम में सिर्फ पिन डाल कर की जा सकती है. इस कार्ड में 07 और गैर मुल्की करेंसी की सुविधा उपलब्ध है. अव्वल कार्ड के अलावा दो और कार्ड साथ ले जाने की सुविधा है. वैरुन मुल्क सफर कार्ड प्राप्त करने के लिए जिले की राजगीर स्थित एसबीआइ शाखा में संपर्क किया जा सकता है. हज कमेटी के सदस्य और जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नदीम जफर उर्फ गुलरेज ने बताया कि पहली दफा स्टेट बैंक द्वारा हज यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की पहल काफी सराहनीय है. इससे हज यात्रियों को न सिर्फ काफी सहूलियत होगी, बल्कि उन्हें नकद करेंसी ले जाने से मुक्ति भी मिल जायेगी. उन्होंने इसके लिए स्टेट बैंक के प्रति आभार प्रकट किया है.