19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2014 में जीत का संकल्प

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कई कार्यकर्ता जदयू में शामिल, नालंदा विधानसभा क्षेत्र जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित बिहारशरीफ (नालंदा) . सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार की अगुआई में गुरुवार को नालंदा के महाबोधि कॉलेज में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन ही नहीं हुआ, बल्कि श्रवण कुमार के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी […]

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के कई कार्यकर्ता जदयू में शामिल, नालंदा विधानसभा क्षेत्र जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित

बिहारशरीफ (नालंदा) . सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार की अगुआई में गुरुवार को नालंदा के महाबोधि कॉलेज में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन ही नहीं हुआ, बल्कि श्रवण कुमार के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी जदयू में शामिल हुए. सम्मेलन में न सिर्फ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाई और दल को मिशन-2014 में बहुमत के साथ पार्टी की जीत दर्ज कराने का संकल्प लिया. जिले में पहली बार भव्य पंडाल में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी काफी रही. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उद्घाटन भाषण भी काफी जोरदार दिया, जिसमें कार्यकर्ताओं के लिए कई संदेश थे. उन्होंने कहा कि आज देश नेता और नीति दोनों का विकल्प चाहता है. कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव के पूर्व खाद्यान्न सुरक्षा बिल लाकर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बुधवार को महाबोधि महाविद्यालय में नालंदा विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत के भूख की चुनौती को अवश्य स्वीकार किया, लेकिन काफी देर से. यह 20-25 वर्ष पूर्व लाया जाने वाला बिल था. यदि कांग्रेस की सरकार पहले से गरीबों की अनदेखी न की होती तो आज भूख की ज्वाला शांत करने के लिए बिल लाने की जरूरत नहीं पड़ती. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत मंत्री शाहिद अली खां व दामोदर रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए जदयू द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. जब कट्टरपंथी ताकतें अपना रंग दिखाने लगीं तो हमारे नेता उससे अलग हो गये. भाजपा को शैतान की उपाधि देते हुए उन्होंने कहा कि शैतान का नाम बार-बार लेना नहीं चाहिए. भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने का निर्देश दिया. मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक प्रो. उषा सिन्हा, अतरी विधायक कृष्णनंदन प्रसाद, विधान पार्षद राजेश यादव उर्फ राजू गोप, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, महादलित आयोग के सदस्य उदय मांझी, अतिपिछड़ा अरुण वर्मा, संगठन प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, विधान पार्षद हीरा बिंद, रूदल राय, प्रदेश जदयू के महासचिव डॉ. विपिन कुमार यादव, प्रदेश सचिव उपेंद्र कुमार विभूति, प्रदेश सचिव मुन्ना सिद्दकी, जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता सिन्हा, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नदीम जफर, जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजय कांत सिन्हा, जिप अध्यक्षा सुनिता देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, डॉ. बच्चू प्रसाद सिंह, विजय विश्वकर्मा, जिप सदस्य मुन्नी देवी आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भरत चंद्रवंशी, संजय कांत, मेहता ज्ञानचंद, माणिकचंद कुशवाहा, आशिष चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल

जदयू द्वारा महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में आयोजित नालंदा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर राजगीर तथा बेन प्रखंड के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजगीर प्रखंड से कन्हैया कुमार सिंह, आजाद कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, वीरु पंडित, मनोज कुमार, राजीव उपाध्याय, श्याम सुंदर प्रसाद, ललन कुमार, संदीप कुमार सहित बेन प्रखंड के अखिलेश पाल के नेतृत्व में भाजपा के 30 कर्ताओं को गुलदस्ता देकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने पार्टी में शामिल कराया.

मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद रहे केंद्र बिंदु

इस सम्मेलन में जदयू नेता सह मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद यादव सम्मेलन के केंद्र बिंदु रहे. श्री यादव सम्मेलन के पूर्व पूरे बाजे-गाजे घोड़े पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ मंच तक पहुंचे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और आगत अतिथियों का पचास किलो फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया. उनके समर्थक कई घोड़ों पर सवार थे और गाजे-बाजे गाते-बजाते हुए सम्मेलन स्थल तक पहुंचे. उनके साथ काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें