नियोजित शिक्षकों की हड़ताल वापस

बिहारशरीफ : शिक्षा मंत्री द्वारा लिखित आश्वासन के आलोक में नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल वापस लेते हुए शुक्रवार को स्थानीय बीआरसी में सामूहिक योगदान दे दिया है. परंतु आश्वासन के अनुरूप एक जुलाई 2015 से वेतनमान नहीं दिया गया तो पुन: हड़ताल एवं जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय,मघड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 11:12 PM

बिहारशरीफ : शिक्षा मंत्री द्वारा लिखित आश्वासन के आलोक में नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल वापस लेते हुए शुक्रवार को स्थानीय बीआरसी में सामूहिक योगदान दे दिया है. परंतु आश्वासन के अनुरूप एक जुलाई 2015 से वेतनमान नहीं दिया गया तो पुन: हड़ताल एवं जेल भरो अभियान चलाया जायेगा.

उक्त बातें शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय,मघड़ा में नियोजित शिक्षक महासंघ, बिहारशरीफ इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कही. बैठक की अध्यक्षता नवल किशोर शर्मा एवं संचालन अभिषेक कुमार ने किया. बैठक को जिलाध्यक्ष रोशन कुमार,सचिव धर्मेद्र कुमार,राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version