सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो जख्मी

भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.बाइक पर तीन लोग सवार थे.दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.यह घटना बाइक व एक यात्री बस से हुई सीधी भिड़ंत के उपरांतघटी. घटना बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पुल के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:44 AM
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.बाइक पर तीन लोग सवार थे.दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.यह घटना बाइक व एक यात्री बस से हुई सीधी भिड़ंत के उपरांतघटी.
घटना बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पुल के समीप दो बजे दिन में घटी. हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामशरण यादव के पुत्र नवल यादव के रूप में की गयी है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर नवल यादव अपने दो करीबी योगेंद्र यादव व सच्चितानंद यादव के साथ गांव से एक विवाह के सिलसिले में बाढ़ जा रहे थे. बाइक ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंची कि सामने से आ रही एक यात्री बस की जबरदस्त भिड़ंत बाइक से हो गयी.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिंद थाना के सहायक थानाध्यक्ष रामजी राय सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने एक मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.चालक मौके से भागने में कामयाब रहा है. पुलिस द्वारा इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version