Loading election data...

यात्र होगी आसान

बिहारशरीफ (नालंदा): जापान सरकार ने बिहार सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. यह तोहफा जापान सरकार ने बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए दिया है. इस बौद्ध सर्किट के तहत दो मेगा प्रोजेक्ट पर जापान सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. इस प्रोजेक्ट पर जो दो हजार करोड़ रुपये खर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 1:52 AM

बिहारशरीफ (नालंदा): जापान सरकार ने बिहार सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. यह तोहफा जापान सरकार ने बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए दिया है. इस बौद्ध सर्किट के तहत दो मेगा प्रोजेक्ट पर जापान सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. इस प्रोजेक्ट पर जो दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, उसका वहन जापान सरकार करेगी. पहले प्रोजेक्ट में बिहारशरीफ से बोध गया तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा. दूसरे प्रोजेक्ट में पटना से बोध गया होते हुए डोभी तक फोरलेन का निर्माण होगा. इससे भगवान बुद्ध से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण स्थल हैं, वे सभी इस राष्ट्रीय सड़क मार्ग से जुड़ जायेंगे. इन दोनों सड़कों के निर्माण होने से विभिन्न देशों के बौद्ध धर्मावलंबी आसानी से भगवान बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. जापान सरकार की एक टीम ने हाल में ही दिल्ली में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में इन दोनों मेगा प्रोजेक्टों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. जापान सरकार से ग्रीन सिगनल मिलने के बाद इन दोनों फोरलेन सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी आ गयी है. बिहारशरीफ से करीब 93 किमी तक बनने वाले इस फोरलेन के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है और गजट भी प्रकाशित कर दिया गया है. जबकि पटना से करीब 117 किमी (डोभी तक) बनने वाली फोरलेन सड़क में भी कार्य शुरू हो गया है.

बिहारशरीफ के कारगिल चौक के पास से एनएच 31 फोरलेन सीधे झारखंड को जोड़ेगा और वहीं से फोरलेन सड़क बोध गया को जोड़ेगी, जिसे एनएच 82 में शामिल किया गया है. पीआइयू, राजगीर के एक अधिकारी ने बताया जापान सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद शीघ्र ही इसकी निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version