लाठीचार्ज का विरोध
बिहारशरीफ (नालंदा): बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोरचा द्वारा शनिवार को अस्पताल चौक पर सीएमडी एवं एमडी का पुतला दहन किया गया. अंचल कार्यालय से निकल कर सीएमडी, एमडी व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कर्मी अस्पताल चौक पहुंचे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिजली कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर […]
बिहारशरीफ (नालंदा): बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोरचा द्वारा शनिवार को अस्पताल चौक पर सीएमडी एवं एमडी का पुतला दहन किया गया. अंचल कार्यालय से निकल कर सीएमडी, एमडी व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कर्मी अस्पताल चौक पहुंचे. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिजली कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पटना में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गयी एवं अश्रु गैस के गोले छोड़े गये.
इस घटना में कई बिजलीकर्मी जख्मी हो गये हैं. जख्मी बिजली कर्मियों में नालंदा के तीन कर्मी संतोष कुमार, सौरभ कुमार व अन्य भी जख्मी हुए हैं. वक्ताओं ने कहा कि उनकी सात सूत्री मांगे जब तक मानी नहीं जाती, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों का स्थायी करण करने, बीए पास चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को पदोन्नति देने, पेंशन योजना लागू करने आदि की मांग की. उन्होंने सीएमडी संदीप पौंड्रिक व एमडी संजय कुमार अग्रवाल को बिजली कर्मियों का विरोधी बताते हुए उन्हें हटाने की मांग की. इस पुतला दहन कार्यक्रम में बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाइ वर्कर यूनियन के बद्री प्रसाद, बिजली मजदूर यूनियन के सियाशरण यादव, मोबिन मल्लिक सहित बिहार बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोरचा के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे.