Advertisement
ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत
हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित हुड़ारी गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में हुई दो ऑटो की सीधी टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी,वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी […]
हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी
करायपरशुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर स्थित हुड़ारी गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में हुई दो ऑटो की सीधी टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी,वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा व फतुहा से ऑटो पर सवारी भर कर ले जा रहे दो ऑटो हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर हुड़ारी गांव के समीप आपस में भिड़ गये. इस भिड़ंत में ऑटो पर सवार पर सवार 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं ऑटो पर सवार पटना जिला के सहजादपुर निवासी उर्मिला कुमार,संजय साव समेत आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही करायपरशुराय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए विभिन्न निजी क्लिनिकों में भरती कराया गया है.
घटना के बाद दोनों ऑटो चालक भागने में सफल रहा. क्षतिग्रस्त ऑटो को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कानून संगत कार्रवाई करने में जुट गयी है. अंतिम समय तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement