बिहारशरीफ : स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी की बाद से ही शहर के कई भागों में पुलिस चहलकदमी तेज हो गयी थी. विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार खुद मोरचा संभाले थे. भीड़ में शामिल उपद्रवियों द्वारा पुलिस व कई कोचिंग संस्थानों पर जम कर पथराव किया गया. इस पूरे प्रकरण की शुरुआत गुरुवार की सुबह नालंदा कॉलेज गेट के सामने से शुरू हुई.
प्रारंभिक जांच में पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि कुछ असामाजिक तत्व गुरुवार की सुबह नालंदा कॉलेज परिसर में प्रवेश करना चाह रहे थे,जबकि कॉलेज का गेट पूरी तरह बंद था. इस बात की पुष्टि विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने की है. डीएसपी का मानना है कि यह पूरी करतूत छात्रों की नहीं हो सकती है,इसमें असामाजिक तत्वों का ही पूरा हाथ है. भीड़ में शामिल उपद्रवियों द्वारा जिस अंदाज में बवाल कांटा गया,पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस द्वारा इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी की गयी है. इस मामले में चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है.पुलिस द्वारा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया.
एक अहम जानकारी देते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि जिस छात्र की मौत बुधवार को हुई थी,उनके अभिभावकों से पुलिस द्वारा विशेष जानकारी ली गयी. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने स्पष्ट बताया है कि मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है.