सिविल कोर्ट में शीघ्र दिखेगा सुधार का असर

प्रतीक्षालय की सुविधा भी यथाशीघ्र बहाल की जायेगी बिहारशरीफ : सिविल कोर्ट में सुधार की प्रक्रिया संतोषजनक ढंग से आगे बढ़ रही है. इसका असर शीघ्र ही दिखने लगेगा. उक्त बातें नालंदा के निरीक्षी जज ज्योति शरण ने स्थानीय जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शनिवार को अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:45 AM
प्रतीक्षालय की सुविधा भी यथाशीघ्र बहाल की जायेगी
बिहारशरीफ : सिविल कोर्ट में सुधार की प्रक्रिया संतोषजनक ढंग से आगे बढ़ रही है. इसका असर शीघ्र ही दिखने लगेगा. उक्त बातें नालंदा के निरीक्षी जज ज्योति शरण ने स्थानीय जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शनिवार को अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर में शौचालय,पेयजल व पार्किग की समुचित व्यवस्था के साथ ही यहां आये लोगों के लिए प्रतीक्षालय की सुविधा भी यथाशीघ्र बहाल की जायेगी. सिविल कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी, एकरूप एवं सहज बनाने के कार्य में काफी प्रगति हुई है.
निरीक्षी जज श्री शरण ने जिला जज जितेंद्र कुमार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि काफी कम समय में उन्होंने सिविल कोर्ट की व्यवस्था में सराहनीय सुधार लाने का काम किया है. इससे पक्षकारों को काफी हद तक उनकी समस्याओं से निजात मिली है.
जिला जज जितेंद्र कुमार ने कहा कि समस्याएं तो अनवरत आती रहेंगी. जरूरत है उसके सुधार के लिए ईमानदार प्रयास की.
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है सिविल कोर्ट में व्याप्त स्वागत खामियों को दूर कर लोगों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी न्याय दिलाना. इसके पूर्व निरीक्षी जज का सिविल कोर्ट परिसर में जिला जज, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार रूखैयार, महासचिव दिनेश कुमार सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद निरीक्षी जज ने स्थानीय न्यायालयों में चल रहे न्यायिक कार्यो का निरीक्षण किया. साथ ही सिविल कोर्ट परिसर का भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया तथा संबंधित अभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए दिशा-निर्देश दिया.
वहीं अधिवक्ता संघ के सभागार में अध्यक्ष, महासचिव सहित संघ के वरीय सदस्यों ने निरीक्षी न्यायाधीश का स्वागत किया. इस मौके पर अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा सहित कई अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो के निष्पादन में होने वाली समस्याओं की ओर न्यायमूर्ति का ध्यान आकृष्ट करते हुए उसमें सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की.
संघ के सदस्यों ने जिला जज जितेंद्र कुमार के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि नालंदा जजशिप के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस तरह के डायनेमिक, न्यायप्रिय एवं कुशल प्रशासक का नेतृत्व उन्हें मिला है.

Next Article

Exit mobile version