शव को खेत में फेंक फरार हुए अपराधी
मृतक के चाचा ने चार नामजदों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी एक आरोपित गिरफ्तार बिहारशरीफ/हरनौत : भूमि विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या गला रेत कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को गांव के एक खेत में फेंक कर फरार हो गये. घटना जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुहा […]
मृतक के चाचा ने चार नामजदों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
एक आरोपित गिरफ्तार
बिहारशरीफ/हरनौत : भूमि विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या गला रेत कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद शव को गांव के एक खेत में फेंक कर फरार हो गये. घटना जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुहा डीह गांव में शनिवार की देर रात्रि घटी. मृतक के चाचा के बयान पर पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ कांड दर्ज किया है.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी भूषण साव शनिवार की रात्रि अपने काम फुरसत पाकर अकेले पैदल घर लौट रहे थे.
इसी दौरान गांव के रास्ते में ही पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसे पास के एक खेत में जबरन ले जा कर उसकी हत्या गला रेत कर दी.घटना का खुलासा रविवार को ग्रामीणों द्वारा खेत में पड़े शव को देखने के बाद किया गया.घटना की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी गयी.
हरनौत के थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि मृतक के चाचा चितरंजन उर्फ निरंजन के बयान पर चार लोगों को हत्या का आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना भूमि विवाद को लेकर अपराधियों द्वारा दी गयी है.भूमि विवाद से संबंधित जानकारी मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को बतायी गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में राम किशोर यादव उर्फ पंजाबी यादव को गिरफ्तार किया है.शेष की गिरफ्तारी को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया है.घटना में संलिप्त शेष आरोपित फरार हैं.गिरफ्तार आरोपित से पुलिस घटना से संबंध में कई अहम जानकारियां ली है.पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.