समिति ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

मछुआरों के साथ मारपीट हिलसा : स्थानीय सूर्य मंदिर तालाब में मछली मार रहे मछुआरों को रविवार की देर रात्रि शस्त्र अपराधियों ने न केवल रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की. बल्कि अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दहशत फैला दिया. इस संबंध में हिलसा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री सह लेखापाल रामदेव प्रसाद केवट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:20 AM
मछुआरों के साथ मारपीट
हिलसा : स्थानीय सूर्य मंदिर तालाब में मछली मार रहे मछुआरों को रविवार की देर रात्रि शस्त्र अपराधियों ने न केवल रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की. बल्कि अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दहशत फैला दिया.
इस संबंध में हिलसा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री सह लेखापाल रामदेव प्रसाद केवट ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर रात्रि समिति के मंत्री रामदेव प्रसाद केवट के द्वारा तालाब में मछली मारने का कार्य किया जा रहा था. इसी बीच 5-6 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने मछली मार रहे मछुआरों से 25 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोनू साहनी, लालबाबू प्रसाद के साथ मारपीट करने लगा.
उन्होंने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दिया तो मछली मारने वालों को जान मार देंगे. इतना कहते हुए अपराधियों ने करीब अंधाधुंध आधा दर्जन राउंड फायरिंग करते हुए वहां से चले गये. घटना की सूचना समिति के मंत्री रामदेव प्रसाद केवट ने स्थानीय थाने को दी. जहां घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंचे तब सभी अपराधी भाग खड़े हुए.
इस गोलीबारी की घटना से मछुआरों के अलावा आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है. इस मामले में समिति के मंत्री द्वारा हिलसा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version