20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में सात जख्मी,विशेष इलाज के लिए पटना रेफर

बिहारशरीफ : ट्रक व टेंपो की सीधी भिड़ंत में टेंपो पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी,जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सबों को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना सोमवार की दोपहर दीप नगर थाना क्षेत्र […]

बिहारशरीफ : ट्रक व टेंपो की सीधी भिड़ंत में टेंपो पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी,जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल सबों को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना सोमवार की दोपहर दीप नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित सिपाह मोड़ के समीप घटी. इस हादसे में टेंपो के परखचे उड़ गये. घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को उसका चालक मौके से ले भागने में कामयाब रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव का एक परिवार कोसुत गांव में एक रिश्ते के सिलसिले में आया था.सोमवार की दोपहर टेंपो से लौटने के दौरान एक ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गयी.
घटना के बाद मौके पर पहुंची दीप नगर थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया.हादसे में मरने वाले एक युवक की पहचान सरयू प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी है,दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है ,जबकि हादसे में घायलों में एक दो वर्षीया बच्ची सहित सात लोग शामिल हैं. घायलों में मकनपुर गांव निवासी शांभित कुमार,संतोष कुमार,उपेंद्र कुमार सहित अन्य चार हैं.सभी इस स्थिति में भी नहीं थे कि वह अपना नाम व पता पुलिस को बता सकें.बताया जाता है कि सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं.
घटना की जानकारी के बाद सोहसराय इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश,दीप नगर के सहायक थानाध्यक्ष राजनंदन ,अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी घायलों से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें