ट्रक व टेंपो में सीधी भिड़ंत, दो की मौत
घटना एनएच-31 पर स्थित सिपाह मोड़ के समीप घटी जिले में यातयात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसों में अचानक इजाफा हो गया है. खासकर लगन के मौसम में गाड़ी के चालक बेपरवाह हो कर गाड़ी चलाते हैं. लगातार डय़ूटी करने के कारण चालक गाड़ी चलाने के लायक नहीं रह जाता है.सेामवार को एनएच-31 पर […]
घटना एनएच-31 पर स्थित सिपाह मोड़ के समीप घटी
जिले में यातयात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसों में अचानक इजाफा हो गया है. खासकर लगन के मौसम में गाड़ी के चालक बेपरवाह हो कर गाड़ी चलाते हैं. लगातार डय़ूटी करने के कारण चालक गाड़ी चलाने के लायक नहीं रह जाता है.सेामवार को एनएच-31 पर स्थित सिपाह मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें टेंपो के परखचे उड़ गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव का एक परिवार कोसुत गांव में एक रिश्ते के सिलसिले में आया था.सोमवार की दोपहर टेंपो से लौटने के दौरान एक ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गयी. घायलों में दो की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी.