पिटाई के लिए सीएम जिम्मेवार

बिहारशरीफ . बिजली कर्मियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पटना में बर्बर पुलिस कार्रवाई तथा बिजली बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को इनौस एवं एक्टू द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अस्पताल चौराहा पर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इनौस एवं एक्टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 6:54 AM

बिहारशरीफ . बिजली कर्मियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पटना में बर्बर पुलिस कार्रवाई तथा बिजली बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ सोमवार को इनौस एवं एक्टू द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अस्पताल चौराहा पर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इनौस एवं एक्टू के नेताओं ने इस मौके पर कहा कि इस घटना के पीछे मुख्यमंत्री का हाथ है जो विद्युत बोर्ड का निजीकरण कर सार्वजनिक संपत्ति को निजी उद्यमियों के हाथों में देने की साजिश कर रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं के हाथों में देने की साजिश कर रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ विद्युत कर्मियों की परेशानी भी बढ़ेगी. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई को सरकार की जनविरोधी एवं तानाशाही प्रवृत्ति करार दिया. इनौस नेताओं ने सीरिया में रासायनिक हथियारों की बहानेबाजी कर अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का भी विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हस्तक्षेप से पूरी दुनिया की शांति खतरे में पड़ सकती है. अमेरिका की मंशा तेल तथा गैस भंडारों पर अपना दबदबा बनाना है. प्रतिरोध मार्च में एक्टू के नेता मकसूदन शर्मा, राज किशोर शर्मा, माले के मनमोहन, इनौस के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, दीपू चौधरी, दिलीप चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, लौंगी शर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version