बिहारशरीफ (नालंदा): पटना में बिजली कर्मियों पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को जिले के विद्युत कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य का बहिष्कार किया. इस कारण विद्युत आपूर्ति को छोड़ कर सारा कार्य बाधित रहा. बिजली कर्मी अंचल व डिवीजन कार्यालय के मुख्य गेट पर विद्युत कामगार, पदाधिकारी, अभियंता संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले काला बिल्ला लगा कर धरना पर बैठे रहे. इस अवसर पर बिजली कर्मी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे तथा सीएमडी व एमडी को हटाने की मांग कर रहे थे. बिजली कर्मियों के इस आंदोलन के कारण बिजली विभाग के अंचल व डिवीजन कार्यालय में काम-काज ठप रहा. इस हड़ताल का बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं देखा गया. संघ के नेता बद्री प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर पटना में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. बिजली कर्मियों की आवाज दबाने के लिए तथा उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया तथा अश्रु गैस छोड़ा गया. इस घटना में कई बिजली कर्मी जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार संघ की सात सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती, तब तक बिजली कर्मी आंदोलन जारी रखेंगे. इस प्रदर्शन में संघ के नेता बद्री प्रसाद के अलावा धनंजय कुमार, मोबिन मल्लिक, फैसल जमाल, अवधेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे.
कार्य का बहिष्कार किया
बिहारशरीफ (नालंदा): पटना में बिजली कर्मियों पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को जिले के विद्युत कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य का बहिष्कार किया. इस कारण विद्युत आपूर्ति को छोड़ कर सारा कार्य बाधित रहा. बिजली कर्मी अंचल व डिवीजन कार्यालय के मुख्य गेट पर विद्युत कामगार, पदाधिकारी, अभियंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement