Loading election data...

मंडप की जगह अस्पताल पहुंचे दूल्हे राजा

बरात में दूल्हे के नाचने पर बौराये सराती एफआइआर दर्ज करने की आयी नौबत हरनौत (नालंदा) : बरात में दूल्हे राजा और उनके चाचा, भाई और बहनोई को नाचना महंगा पड़ गया. सराती पार्टी के लोगों ने दूल्हे राजा सहित उनके इन संबंधियों की इस कदर धुनाई कर दी कि बगैर विवाह रचाये दूल्हे राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:21 AM
बरात में दूल्हे के नाचने पर बौराये सराती
एफआइआर दर्ज करने की आयी नौबत
हरनौत (नालंदा) : बरात में दूल्हे राजा और उनके चाचा, भाई और बहनोई को नाचना महंगा पड़ गया. सराती पार्टी के लोगों ने दूल्हे राजा सहित उनके इन संबंधियों की इस कदर धुनाई कर दी कि बगैर विवाह रचाये दूल्हे राजा और उनके संबंधियों को भागना पड़ा.
मामला इतना बढ़ गया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की नौबत तक आ पहुंची.
यह घटना सोमवार की रात सकसोहरा गांव में हुई. उस वक्त बरात निकल कर लड़कीवालों के घर नाचते-गाते हुए जा ही रहा था कि बीच में दूल्हा और उनके निकट संबंधी भी नाचने लगे. सराती पार्टी को यह बात नागवार लगी. फिर बराती और सराती पार्टी के लोगों के बीच नोक- झोंक होने लगी.
नौबत यहां तक आ पहुंची कि सराती पार्टी के लोगों ने दूल्हा रविशंकर और उनके चाचा, भाई और बहनोई को ही पीटना शुरू कर दिया. जख्मी हालत में दूल्हे और निकट संबंधियों को जान बचा कर भागना पड़ा और अंत में जाकर हरनौत अस्पताल में भरती होना पड़ा. यह बरात हरनौत थाने के बीरमपुर गांव से यहां रामनाथ महतो के यहां आयी थी.

Next Article

Exit mobile version