Loading election data...

24 एटीएम कार्ड के साथ दो गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा पुलिस ने आर्थिक अपराध के माहिर दो युवकों को 24 एटीएम कार्डो के साथ एक अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 20 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, एक बाइक व वोटर कार्ड बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:24 AM
बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा पुलिस ने आर्थिक अपराध के माहिर दो युवकों को 24 एटीएम कार्डो के साथ एक अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 20 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, एक बाइक व वोटर कार्ड बरामद किया है.
इनकी गिरफ्तारी शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कक्ष से की गयी. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवक आर्थिक अपराध को लेकर दो ग्रुपों में विभक्त होकर कांड को अंजाम दिया करते थे.
उक्त बातों की जानकारी विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने लहेरी थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी.
उन्होंने बताया कि लहेरी के इंस्पेक्टर राजेश रंजन थाने के सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के साथ सोमवार को नियमित गश्ती पर थे. गश्ती के दौरान रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास एसबीआइ के एटीएम कक्ष में एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में एटीएम कार्ड के माध्यम से रुपये निकालते देखा.
शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गयी, तो उनके पास से तीन एटीएम कार्ड के अलावे 17 हजार रुपये नकद व कुछ फर्जी दस्तावेज मिले. विशेष पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह चेहरा पहचानो इनाम जीतो प्रतियोगिता का सदस्य है. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक खुद को नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के वादी गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र अनुज कुमार के रूप में अपना परिचय दिया है. पुलिस इसके नाम व पते की जानकारी लेने में जुटी है.
प्रेस वार्ता के दौरान विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को उक्त स्थान पर सादी वरदी में तैनात किया गया, जहां से एक युवक को उसी एटीएम के पास से 21 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने उसके पास से 31 सौ रुपये नकद, दो मोबाइल, दो वोटर कार्ड व एक बाइक बरामद किया. उसके साथ रहा एक युवक मौके से फरार होने में सफल रहा.
पुलिस के हत्थे मंगलवार की सुबह चढ़ा युवक नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजीलपुर गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राजनीति सिंह बताया जाता है. डीएसपी ने बताया कि 21 एटीएम के साथ गिरफ्तार किया गया युवक ग्रामीण बैंक ग्राहकों की पहचान कर उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदल कर उन्हें नकली एटीएम कार्ड थमा दिया करता था.
बाद में उनके रुपये एटीएम कार्ड की मदद से निकाल लिया करता था. पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. इस अहम कामयाबी के बाद पुलिस इस अपराध से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version