Loading election data...

सीबीएसइ मैट्रिक का रिजल्ट आज

विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ीं 10 सीजीपीए पाने की है ख्वाहिश बिहारशरीफ (नालंदा) : सीबीएसइ मैट्रिक का रिजल्ट को लेकर जिले के विद्यार्थियों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. सीबीएसइ बोर्ड द्वारा बुधवार को इंटरनेट पर मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे का समय काटना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:27 AM

विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ीं

10 सीजीपीए पाने की है ख्वाहिश

बिहारशरीफ (नालंदा) : सीबीएसइ मैट्रिक का रिजल्ट को लेकर जिले के विद्यार्थियों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. सीबीएसइ बोर्ड द्वारा बुधवार को इंटरनेट पर मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे का समय काटना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. जिले में सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त दर्जन भर से अधिक विद्यालय है.

प्रमुख विद्यालयों में आरपीएस स्कूल, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सीताशरण मेमोरियल स्कूल आदि से हजारों विद्यार्थी सीबीएसइ बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए हैं. विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी 10 सीजीपीए की ख्वाहिश है. कई अभिभावकों तथा छात्रों की तमन्ना है कि +2 के लिए ख्यातिप्राप्त संस्थानों में नामांकन मिले. इसके लिए एडमिशन टेस्ट के साथ-साथ 10 सीजीपीए प्राप्त करना भी आवश्यक होता है.

बड़ी संख्या में जिले के विद्यार्थी नामी-गिरामी स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर चुके हैं.इनमें से कई विद्यालयों बीएचयू, बनारस, डीपीएस, बोकारो, डीएवी स्कूल श्यामली, रांची, संत माइकल स्कूल, पटना, नॉट्रोडेम स्कूल, पटना आदि द्वारा +2 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का एडमिशन टेस्ट भी ले लिया गया है. बस रिजल्ट आते ही मिशन एडमिशन शुरू हो जायेगा. विद्यार्थी अभिभावक अच्छे संस्थानों में एडमिशन के लिए दौड़ शुरू कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version