सात जून को चलेगा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अभियान
बिहारशरीफ (नालंदा) : मतदाताओं में वोटिंग के प्रति जागरूकता एवं उन्हें वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने एवं सुधार करवाने के लिए जिले में सघन कार्यक्रम चलाया जायेगा. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अगला विशेष अभियान सात जून को होगा. 13 जून तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी. जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : मतदाताओं में वोटिंग के प्रति जागरूकता एवं उन्हें वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने एवं सुधार करवाने के लिए जिले में सघन कार्यक्रम चलाया जायेगा. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अगला विशेष अभियान सात जून को होगा.
13 जून तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी. जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला के अलावे सोशल मीडिया का भी पूरा प्रयोग होगा. प्रत्येक सप्ताह किसी एक विभाग द्वारा पूरे जिले में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा. सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर अपने-अपने बूथों से संबंधित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों सहित समाज के सभी वर्गो के लोगों को व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद, आत्मा परियोजना निदेशक मो इस्माइल, डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.