7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजीपीए 10 का दिखा जलवा

रिजल्ट में जिले के निजी विद्यालयों ने मारी बाजी, सपने बुनने लगे विद्यार्थी सीबीएसइ 10 वीं के रिजल्ट से कहीं खुशी, कहीं गम बिहारशरीफ : सीबीएसइ दसवीं बोर्ड का रिजल्ट इंटरनेट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले के विभिन्न सीबीएसइ स्कूलों समेत शहर के साइबर कैफे में विद्यर्थियों का हुजूम पहुंच […]

रिजल्ट में जिले के निजी विद्यालयों ने मारी बाजी, सपने बुनने लगे विद्यार्थी
सीबीएसइ 10 वीं के रिजल्ट से कहीं खुशी, कहीं गम
बिहारशरीफ : सीबीएसइ दसवीं बोर्ड का रिजल्ट इंटरनेट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले के विभिन्न सीबीएसइ स्कूलों समेत शहर के साइबर कैफे में विद्यर्थियों का हुजूम पहुंच रहा है. विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों के चेहरों पर भी तनाव साफ देखा जा सकता है.
सीजीपीए 10 पाना हर विद्यार्थी की ख्वाहिश है. कंप्यूटर के स्क्रीन पर विद्यार्थी का मार्क्‍ससीट आते ही किसी के चेहरे पर छाई उदासी अचानक खुशी में बदल जाती तो किसी के चेहरे की उदासी और गहरी हो जा रही है. साथ आये परिजनों तथा मित्रों के पूछने पर कोई चहक कर सीजीपीए 10 की घोषणा करता है तो कोई मुरझाये चेहरे लिए चुपचाप आगे बढ़ जाता है. रिजल्ट आने के साथ यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. जिले की बेटियां 10 सीजीपीए प्राप्त करने में छात्रों से आगे रही है.
सपने बुनने लगे विद्यार्थी
दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आते हीं विद्यार्थी और अभिभावक अब भविष्य के ताने-बाने बुनने में लग गये हैं. अपने रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थी अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित करने में लग गये हैं.
कोई आइएएस तो कोई बीपीएससी के सपने बुनने शुरू कर चुके हैं. डॉक्टर, इंजीनियर समेत अन्य क्षेत्रों पर भी विद्यार्थियों की नजर है. हालांकि बैंक, रेलवे, कृषि, फैशन डिजाइनिंग, फिल्म आदि के क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों का रूझान है. विद्यार्थियों के सपने पूरे करने की प्रथम सोपान होने के कारण सीबीएसइ दसवीं का अलग महत्व है. यहां से विद्यार्थी अनी रुचियों के अनुसार कैरियर का चयन करने में अपने शिक्षकों तथा अभिभावकों के साथ विद्यार्थी जुट गये हैं.
जिले के निजी विद्यालयों ने मारी बाजी
जिले के आधे दर्जन से अधिक सीबीएसइ विद्यालयों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा है.जिले में चारों ओर खुशी का माहौल व्याप्त है. स्कूलों में भी मिठाइयां खाने-खिलाने का सिलसिला जारी है. छात्रों तथा अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालयों में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय आरपीएस स्कूल कचहरी रोड के 62 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 प्राप्त करने में सफल रहे हैं. विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए इसे छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया.
विद्यालय के 164 विद्यार्थी 9.0 से 9.8 लाने में सफल रहे हैं. इसी तरह आरपीएस स्कूल मकनपुर के 21 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 प्राप्त की है. जबकि 80 विद्यार्थियों को 9.0 से 9.8 सीजपीए लाने में सफलता मिली है. गोल्डेन बेन पब्लिक स्कूल के 72 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किये हैं. विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय में खुशी का माहौल है.
विद्यालय के प्राचार्य देवाशीष भट्टाचार्य ने इसे शिक्षकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणम बताया. इधर सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के 51 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए प्राप्त करने में सफलता मिली है. विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक खालिद आलम भुट्टो तथा प्राचार्य रूबीना निशात ने सफलता के लिए विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई दी है.
नालंदा विद्या मंदिर में 12 विद्यार्थी सीजीपीए 10 से सफल हुए हैं. विद्यालय के प्राचार्य आशीष रंजन ने सभी सफल विद्यार्थियों के साथ7साथ अध्यापकों को भी बधाई दी है. रोजमेरी लैंड स्कूल के 15 विद्यार्थी सीजीपीए 10 पाने में सफल रहे हैं. जबकि लगभग 80 विद्यार्थियों को 9.8 से 9.2 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. विद्यालय के निदेशक एम.ए. रिजवी ने विद्यार्थियों को सफलता की बधाई दी है. कैंब्रिज स्कूल के 18 विद्यार्थी सीजीपीए 10 लाने में सफल हुए हैं. विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी है.
इधर डीएवी पब्लिक स्कूल के 33 विद्यार्थी सीजीपीए 10 प्राप्त करने में सफल रहे हैं. प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा ने इसे छात्रों तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया. उन्होंने सफलता के लिए छात्रों तथा शिक्षकों को बधाई दी है.
आइएएस बनना चाहता है दीपांकर
बिहारशरीफ : संत जोसेफ स्कूल खंदक पर के दीपांकर ने मध्यमवर्गीय परिवार में परवरिश के बावजूद सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में सीजीपीए 10 लाकर कई भ्रांतियां तोड़ी है. माता डिंपल कुमारी गृहिणी तथा पिता दिलीप कुमार पेशेवर पत्रकार है. पिता अक्सर शादी-विवाह में फोटोग्राफी का कार्य करते हैं. बावजूद अपने पुत्र की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हैं.
माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए दीपांकल भी कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहता है. आइएएस बन कर देश सेवा करना चाहता है. इसके लिए वह अभी से ही उपयुक्त राह पर चलने को तैयार है. छात्र दीपांकल ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण कई बार परेशानी ङोलनी पड़ी है. लेकिन इरादा पक्का हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है. माता-पिता ने कदम-कदम पर साथ दिया.
शिवानी ने दी माता-पिता को दोहरी खुशी
बिहारशरीफ. सीबीएसइ दसवीं बोर्ड में जिले की बेटियों का दबदबा रहा है. आरपीएस स्कूल कचहरी रोड की छात्र शिवानी सिंह ने अपनी सफलता से परिवार को दोहरी खुशी दी है. दसवीं बोर्ड में सीजीपीए 10 प्राप्त करने के साथ-साथ छात्र का +2 के लिए डीपीएस बोकारो झारखंड में चयन हो चुका है.
परबलपुर प्रखंड के डुमरी गांव निवासी रीता सिंह की पुत्री अपने चाचा आइआइटीएन सिद्धार्थ को अपना प्रेरणा स्नेत मानती है. उसने बताया कि उसके चाचा सुपर थर्टी में सेलेक्ट होकर आइआइटीएन बने है. माता भी एमए की हुई है. तभी से उसने भी इंजीनियर बनने की महत्वाकांक्षा पाल रखी है.
उसने इंजीनियरिंग के माध्यम से आइएएस बनना अपना अंतिम लक्ष्य तय किया है. अपनी सफलता के लिए उन्होंने लाल क्लासेज के संस्थापक देवी लाल की सहायता को महत्वपूर्ण मानती है. वैसे शिवानी शुरू से ही मेधावी रही है. उसे दो बार फिटजी स्कॉलरशिप, इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग आदि परीक्षा में में भी सफलता प्राप्त कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें