बिहारशरीफ (नालंदा): इन दिनों जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. नित्य डेंगू के नये-नये मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीमारी का कहर नूरसराय प्रखंड में सबसे ज्यादा है. नूरसराय में अब तक तीन दर्जन से अधिक मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इसके बाद इस्लामपुर प्रखंड में करीब दो दर्जन से अधिक रोगियों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या के कारण स्वास्थ्य महकमा हलकान हो रहा है. डेंगू के प्रकोप के कारण नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के सभी निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. निजी विद्यालयों के संचालकों की हुई बैठक में डेंगू बीमारी का प्रकोप प्रखंड क्षेत्र में बढ़ने के कारण निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं नूरसराय में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है,लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक विभाग की ओर से कोई बेहतर कदम नहीं उठाया गया है. इसके कारण स्थानीय बाजार वासियों में आक्रोश है. डेंगू की बढ़ती महामारी के कारण दयानगर, अंबानगर, मेन रोड के निवासी अपना घर छोड़ भाग रहे हैं, ताकि वह भी डेंगू की चपेट से बच सकें.
डेंगू का कहर, कई बीमार
बिहारशरीफ (नालंदा): इन दिनों जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. नित्य डेंगू के नये-नये मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीमारी का कहर नूरसराय प्रखंड में सबसे ज्यादा है. नूरसराय में अब तक तीन दर्जन से अधिक मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इसके बाद इस्लामपुर प्रखंड में करीब दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement